पढ़े बलिया बढ़े बलिया कार्यक्रम का अयोजन अगले निर्देशों तक स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि की सूचना निर्धारित होने पर दी जाएगी।
- पढ़े बलिया-बढ़े बलिया कार्यक्रम जनपद के वेबसाइट ballia.nic.in पर प्रदर्शित है।
- पंजीकरण का आॅन-लाइन कार्य सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थान के विभागाध्यक्ष द्वारा कराया जा रहा है।
- जनपद के सभी महाविद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, तकनीकी संस्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (कुल 1414) के अध्यनरत लगभग 251000 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगें।
- सभी विद्यार्थी एक साथ विद्यालय प्रांगण में ’’पर्यावरण संरक्षण’’ विषय पर आधारित पुस्तके पढ़ेगें।
- सभी प्रधानाध्यापक कार्यक्रम के 5 फोटोग्राफ तथा40सेकण्ड का विडियो padheballiabadheballia[at]gmail[dot]com पर उसी दिन शाम को 5 बजे तक मेल करेंगें।