बंद करे

कोरोना के बारे में (कोविड19)

COVID19 के संबंध में किसी भी तकनीकी जांच के लिए, आप कृपया technicalquery.covid19@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं || आरोग्य सेतु आईवीआरएस 1921

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

कोरोना वायरस- सरकार के परिपत्र / जी०ओ० / दिशानिर्देश
गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश (24-03-2020)
कार्यालय आदेश संख्या 692 (24-03-2020)
कार्यालय आदेश संख्या 693 (24-03-2020)
क्रम संख्या 1816
कोरोना कंट्रोल रूम
एन०आई०सी० अधिकारी / एन०आई०सी० स्टाफ (22-03-2020)
एम्स कोविड-19 सूचना पुस्तिका

covid banner hindi

आइए जानते हैं कि इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके क्या हैं.

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है.

क्या हैं इससे बचाव के उपाय?

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.

कोरोना की पहचान के लिए इन लक्षणों पर गौर करें

तेज बुखार आनाः

अगर किसी व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ तेज बुखार है तो उसे एक बार जरूर जांच करानी चाहिए. यदि आपका तापमान 99.0 और 99.5 डिग्री फारेनहाइट है तो उसे बुखार नहीं मानेंगे. अगर तापमान 100 डिग्री फ़ारेनहाइट (37.7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुंचता है तभी यह चिंता का विषय है.

कफ और सूखी खांसीः

पाया गया है कि कोरोना वायरस कफ होता है मगर संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है.

सांस लेने में समस्याः

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 5 दिनों के अंदर व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो सकती है. सांस लेने की समस्या दरअसल फेफड़ो में फैलते कफ के कारण होती है.

फ्लू-कोल़्ड जैसे लक्षणः

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कभी-कभी बुखार, खांसी, सांस में दिक्कत के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकते हैं.

डायरिया और उल्टीः

कोरोना से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए है. करीब 30 प्रतिशत लोगों में इस तरह के लक्षण पाये गए हैं.

सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमीः

बहुत से मामलों में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है.

कब करानी है जांच?

कोरोना से संक्रमण के लक्षण और फ्लू के लक्षण में काफी समानता है. दोनों में बुखार और खांसी आती है. हां अगर आपको बुखार के साथ सूखी खांसी आ रही है और सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. आपको तुरंत फोन से अपने डॉक्टर को इस बारे में बताना चाहिए. उसके कहने पर आपको कोविड-19 की जांच तुरंत करानी चाहिए

नोट: सूची के अतिरिक्त किसी व्यक्ति के बारे में आपको जानकारी मिलती है की वह विदेश भ्रमण कर लौटे है तो कृपया सम्बंधित तहसील/ब्लॉक के अधिकारी को अवगत कराएँ |

विदेश से भ्रमण कर आये व्यक्ति की सूची
क्रम सं० तहसील एसडीएम का संपर्क पद बीडीओ का संपर्क ईमेल आईडी यात्री की सूची
1 बलिया 9454417955 बीडीओ बेल्हरी 9454464625 belharibal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
2 बलिया 9454417955 बीडीओ दुबहड 9454464624 dubharbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
3 बलिया 9454417955 बीडीओ गरवार 9454464621 garwarbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
4 बलिया 9454417955 बीडीओ हनुमानगंज 9454464623 hanumanganjbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
5 बलिया 9454417955 बीडीओ सोहाव 9454464622 sohanvbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
6 बेल्थरा रोड 9454417960 बीडीओ नगरा 9454464615 nagrabal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
7 बेल्थरा रोड 9454417960 बीडीओ सियर 9454464614 siarbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
8 बैरिया 9454417958 बीडीओ बैरिया 9454464626 bairiabal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
9 बैरिया 9454417958 बीडीओ मुरलीछपरा 9454464626 bairiabal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
10 बैरिया 9454417958 बीडीओ रेवती 9454464629 reotibal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
11 बॉसडीह 9454417956 बीडीओ बॉसडीह 9454464628 bansdihbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
12 बॉसडीह 9454417956 बीडीओ बेरुआरबारी 9453485617 beruarbaribal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
13 बॉसडीह 9454417956 बीडीओ मनीयर 9454464618 maniarbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
14 रसड़ा 9454417957 बीडीओ चिल्कहर 9454464620 chilkaharbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
15 रसड़ा 9454417957 बीडीओ रसड़ा 9454464619 rasrabal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
16 सिकंदरपुर 9454417959 बीडीओ नवनगर 9454464616 navanagarbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें
17 सिकंदरपुर 9454417959 बीडीओ पंदह 9454464617 pandahbal[at]rediffmail[dot]com सूची डाउनलोड करें